लेखिका ने अपनी नानी को कभी देखा भी नहीं फिर भी उनके व्यक्तित्व से वे क्यों प्रभावित थीं?

लेखिका अपनी नानी के व्यक्तित्व कि निम्नलिखित बातों से प्रभावित थी-

(क) नानी का देश के प्रति प्रेम जिसका पता हमें इस बात से चलता है की उन्होंने अपने अंतिम समय में अपनी बेटी का विवाह एक क्रांतिकारी से करने की इच्छा प्रकट की थी इसलिए नानी ने प्रसिद्ध क्रांतिकारी प्यारेलाल शर्मा से भेंट की थी ताकि उनकी बेटी का विवाह उनसे हो सकेI


(ख) लेखिका की नानी ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं थी परन्तु वह एक आज़ाद विचारों वाली महिला थीI


(ग) उनका अपनी बेटी के प्रति असीम प्रेम जिसका पता हमें इस बात से चलता है कि अपने अंतिम समय में भी उन्हें अपनी बेटी की चिन्ता थीI


(घ) पूरी जिंदगी परदे में रहने के बाद भी आवश्यकता के समय उन्होंने किसी पर-पुरुष से मिलने की हिम्मत कि इससे उनके साहसी और निर्भय होने का पता चलता है|


17